Bhojan Jan Seva Samiti Fatehpur U.P.

नमस्कार मित्रो
भोजन जन सेवा समिति
फतेहपुर उ.प्र.
जरूरतमंद,निर्धन,असहायों को हरसंभव मदद।
इस पुनीत कार्य में सहभागिता करे जरुरतमंदो की मदद करे।
सहयोग करने के लिए।।।
मोबाइल नॉ. 09336951889

आप सभी अपने आस पास ऐसे लोग हो तो कृपया उनकी जानकारी दे ताकि भोजन जन सेवा समिति की टीम उनकी मदद कर सके !
इस नेक काज में मदद करे आप भी !!
भूख से तड़पती उन नन्ही आंखों को देखा है,
हर परिस्तिथि में कैसे मुस्कराये उन मासूमो से सीखा है।
भूख से बिलबिलाती उन बूढ़ी आंखों को देखा हैं, दरवाज़े पर बैठी अम्मा को हमारी राह तकते देखा है।
अम्मा के आर्शीवाद के बदले , जब वो पैरो को पड जाती है,|
तब हमने भूख की करुण वेदना को करीब से देखा है।