Life skills इन हिंदी जीवन कौशल activities

शिक्षा आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है अत:सदा सीखते रहना चाहिए सीखने से कौशल विकसित होते हैं कौशल ही जीवन को सही मायने में सार्थक बनाते हैं कहा गया है कि योग:कर्मसु कौशलम् तब हम जीवन के परम लक्ष्य धर्म अर्थ काम मोक्ष को प्राप्त कर सकेंगे यह छोटे छोटे कौशल से ही सम्भव है जिसमे समय प्रबन्धन , अर्थ प्रबंधन स्वास्थ्य प्रबंधन कर्तव्य पालन परिवार पोषण बच्चों को तैयार करना योग्य बनाना पारिवारिक विवाद समन्वय बच्चों का पालन सभी पालते हैं पर किसी के सदमार्ग पर चलते हुए अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं घर में पति पत्नी विवाद के स्थान पर समन्वय स्थापित करते हुए सुखी वैवाहिक जीवन कैसे हो के लिए यत्न करना और जीवन क्षण भंगुर है इसे कैसे सफल बनाएं सुख बाहर नहीं है बाहर होता तो संसार मे पैसे से सब इसे खरीद लेते सुख अपने अंदर है उस को कैसे महसूस किया जाए
यह जानना आवश्यक है कार्य करना अलग बात है उस को कौशल पूर्ण ढंग से करना अलग ही है इन सब उद्देश्यों के लिए LIFE skills इन हिंदीजीवन कौशल activities चैनल स्कूल गतिविधियों में एहसास किया कि इन सब को ऐसे किया जाए कि अन्य लोग भी सीख सकें
jivan kaushal