Priya hindi kahaniyan new story

नमस्कार दोस्तों प्रिया हिंदी कहानियां न्यू स्टोरी मे आपका बहुत बहुत स्वागत है
हिंदी कहानियाँ एक ऐसी विधा जो जीवन को, परिस्थितियों को अपने में लेकर उलझी हुई समझ को, सुलझा देती हैं. हिंदी कहानी हमारे व्यक्तित्व को एक दर्पण की भांति हमारे सामने प्रेषित करती हैं जिनसे हमें अपने कर्मो का बोध होता हैं. माना कि कहानियाँ काल्पनिक होती हैं पर कल्पना परिस्थिती के द्वारा ही निर्मित होती हैं. पाठको को लुभाने एवं बांधे रखने के लिए कई बार भावों की अतिश्योक्ति की जाती हैं लेकिन अंत सदैव व्यवहारिक होता हैं, यथार्थता से परिपूर्ण होता हैं.आप सभी दर्शकों को यदि मेरी कहानियाँ अच्छी लग रही है तो कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब और विडिओ को लाइक अवश्य कर दे।

Contect On - @knpstory2023
for any query, suggestions, complains