Way of Living

जय गुरुदेव,
गुरु नाम है ज्ञान का जो सबके भीतर विद्यमान है और उस ज्ञान को वह आप सभी को मेरा कोटि-कोटि नमन 🙏 इसी ज्ञान की शुरुआत होती है एक सरल या यूं कहिए सबसे कठिन सवाल से "मैं कौन हूं ?" और इस सवाल की तलाश मेरे जीवन में महज 5 साल की उम्र से शुरू हुई थी, ज्ञान और सच्चाई और खुद को जानने की खोज में मैंने जहां हो सका वहां सभी दरवाजों पर दस्तक दी, अपनी इस यात्रा में मैंने जो सीखा व पाया वह मैं इस channel के माध्यम से साझा कर रही हूं लेकिन सुनना व समझना एक बात है और स्वयं का अनुभव करना एक अलग बात, मेरा प्रयास है कि आप मेरी बातों को सुने समझे और स्वयं का अनुभव करें क्योंकि स्वयं का अनुभव ही पूर्ण सत्य है

राधा स्वामी