Advait Gyan
नमस्कार मित्रों..
मैं इस चैनल के माध्यम से आध्यात्मिक पुस्तकों को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके आप लोगों तक लाता हूं।
भारतवर्ष में अनेकों महान ऋषि हुए हैं जिन्होंने मनुष्य को सही मार्ग दिखाया है सच्चा आध्यात्मिक मार्ग बताया है तथा जीवन का सही उद्देश्य बताया है.. समय के साथ साथ सत्य कहीं छुप सा गया है और आज पाखंड, भेदभाव, ऊंच नीच, धर्म की गलत परिभाषा बता कर लोगों को भ्रमित करना आदि जैसे पाप कर्म हो रहे हैं.. मैं कोई ज्ञाता तो नही हूं पर मैने हमारी भारतवर्ष की पुरानी पुस्तकों से जो भी पढ़ा तो मुझे लगा ये ज्ञान और लोगों तक भी पहुंचे और इसके लिए मुझे यूट्यूब के माध्यम से लोगों तक पहुंचना सुलभ लगा.. इस लिए मेने निर्णय लिया की मैं इस चैनल के माध्यम से आप लोगों तक भारतवर्ष के ऋषि मुनियों का ज्ञान जो आज पुस्तकों में कहीं रह गया है उसे यूट्यूब के माध्यम से आप लोगों तक लाऊं ताकि लोगों तक सही ज्ञान पहुंचे...
मैं उन सब का आभारी हूं जिन्होंने उस ज्ञान को पुस्तकों में पिरोया जिस से हम लोगों तक पुस्तकों के माध्यम से सही ज्ञान पहुंच सके और इसी कारण में पुस्तकों को ऑडियो में ला पाया।
धन्यवाद।🙏🙏🙏❤️♥️♥️
अपने मन को पवित्र मंदिर बनाने का ज्ञान । रामकृष्ण परमहंस । #spirituality #ramkrishnaparamhans
चाह और चिंता , दोनों से मुक्ति । अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
ईश्वर से सीधा संवाद क्या संभव है ? रामकृष्ण परमहंस । #spirituality #ramkrishnaparamhans
संसार के सपने से जागो ! स्वयं को जानो ! अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
बस रो पड़ो । ईश्वर को पाने का सबसे छोटा रास्ता । रामकृष्ण परमहंस । #spirituality
जो थम गया , वही स्वयं को जान गया । अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
आत्मा के मौन की गूँज सुनो । अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
जहाँ सारे प्रश्न मौन हो जाते है ! अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
साक्षी के अनसुने रहस्य । अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
स्वयं में ठहरना सीख , जनक ! अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
ना भोग , ना भाग ! बस देख ! अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
आत्मज्ञान का महा अनुभव , महा विस्फोट । अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
आखरी अध्याय । अब कोई चाह शेष नहीं । अष्टावक्र गीता ।#spirituality #ashtavakragita
ना पाप ना पुण्य , केवल मैं ही मैं । अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
कोई बंधन नहीं , एक क्षण में मुक्ति । अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
वासना की झुलसती आग कैसे बुझाए ? रामकृष्ण परमहंस । #spirituality #ramkrishnaparamhans
अपनी पवित्र भक्ति को दिखावा मत बनाओ । रामकृष्ण परमहंस । #spirituality #ramkrishnaparamhans
महाशून्य में प्रवेश । जहाँ मन मौन हो जाता है । #spirituality #ashtavakragita
तू स्वयं महाविराट है । अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
कितना भटकोगे ? अब ठहर जाओ । अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
यदि राम नाम का सहारा है तो चिंता क्यो ? रामकृष्ण परमहंस । #spirituality
महाठगिनी माया से मुक्त हो तुम । अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
जागो , यही समय है ! अंत में केवल पछतावा रहता है । अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
वासना के रहते , ना ज्ञान है ना मुक्ति । अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
चंचल मन को वश कैसे करे ? रमण महर्षि । #spirituality #ramanamaharshi
इस आत्मज्ञान में सा कामनाए “ स्वाहा “ । अष्टावक्र गीता । #spirituality
नाम जप में मन भटके तो कैसे साधे ? रामकृष्ण परमहंस । #spirituality
क्या ब्रह्म एक ही है ? सब में एक ही ब्रह्म है ? रमण महर्षि । #spirituality #ramanamaharshi
चलो मुक्ति की ओर । मन तो बंधन ही है । अष्टावक्र गीता । #spirituality #ashtavakragita
क्या गृहस्थ , सन्यासी बनकर भगवान को पा सकता है ? रामकृष्ण परमहंस । #spirituality