Advait Gyan

नमस्कार मित्रों..
मैं इस चैनल के माध्यम से आध्यात्मिक पुस्तकों को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके आप लोगों तक लाता हूं।

भारतवर्ष में अनेकों महान ऋषि हुए हैं जिन्होंने मनुष्य को सही मार्ग दिखाया है सच्चा आध्यात्मिक मार्ग बताया है तथा जीवन का सही उद्देश्य बताया है.. समय के साथ साथ सत्य कहीं छुप सा गया है और आज पाखंड, भेदभाव, ऊंच नीच, धर्म की गलत परिभाषा बता कर लोगों को भ्रमित करना आदि जैसे पाप कर्म हो रहे हैं.. मैं कोई ज्ञाता तो नही हूं पर मैने हमारी भारतवर्ष की पुरानी पुस्तकों से जो भी पढ़ा तो मुझे लगा ये ज्ञान और लोगों तक भी पहुंचे और इसके लिए मुझे यूट्यूब के माध्यम से लोगों तक पहुंचना सुलभ लगा.. इस लिए मेने निर्णय लिया की मैं इस चैनल के माध्यम से आप लोगों तक भारतवर्ष के ऋषि मुनियों का ज्ञान जो आज पुस्तकों में कहीं रह गया है उसे यूट्यूब के माध्यम से आप लोगों तक लाऊं ताकि लोगों तक सही ज्ञान पहुंचे...

मैं उन सब का आभारी हूं जिन्होंने उस ज्ञान को पुस्तकों में पिरोया जिस से हम लोगों तक पुस्तकों के माध्यम से सही ज्ञान पहुंच सके और इसी कारण में पुस्तकों को ऑडियो में ला पाया।

धन्यवाद।🙏🙏🙏❤️♥️♥️