The Big Faces

The Big Faces: कुछ चेहरे बड़े बन जाते हैं...ये वो चेहरे होते हैं जो खबरों में रहते हैं. इन्हीं चेहरों के इर्द गिर्द खबरों की दुनिया सिमटी रहती है. ये चेहरा कभी फिल्म जगत से आता है तो कभी राजनीति के गलियारों से, कभी खेल के मैदान में अपना जलवा बिखेरता है तो कभी कारोबार की दुनिया में हलचल मचाता है, कोई धर्म के नाम पर अपनी पहुंच बढ़ाता है तो कोई अपराध की सीढ़ियां चढ़कर सुर्खियां बटोरता है. कई मौके ऐसे भी आते हैं जब आम लोगों की भीड़ में से कोई चेहरा अचानक बड़ा बन जाता है, कभी कुछ बड़ा हासिल करके तो कभी सिस्टम की लापरवाही से सब कुछ गंवा के. ऐसे ही बड़े चेहरों की दुनिया बसती है यहां. #thebigfaces #tbf #trending #viral #india #world #history #publicfigures #indian #hindinews #hindi #bharat #life #story #journey #bollywood #star #politics #socialmedia #religion #face #commonman #sports