Ayurvigyan

परम पूज्य महाब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी इस युग के सर्वश्रेष्ठ संतों में से एक हैं जिन्होनें महत तपस्या व दैवीय कृपा से सर्वोच्च आध्यात्मिक ज्ञान को प्राप्त किया है । बाल्यकाल में ही उन्हें गुरु की कृपा से रोगों के निदान एवं उनके उपचार का अद्भुत ज्ञान प्राप्त हुआ । भारत सरकार इन्हें “धन्वन्तरि अवार्ड” से सम्मानित कर चुकी है । अमेरिका के न्यू यॉर्क संसद ने भी अपने घोषणा पत्र में इन्हें भारत व विश्व के सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में संबोधित किया है ।
महाब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी में एक व्यक्ति का केवल चित्र देखकर ही उसके समस्त शारीरिक रोगों एवं उनके आयुर्वेदिक उपचार का विवरण देने की अद्भुत दिव्य क्षमता है । वर्ष 2002 में लोकप्रिय आध्यात्मिक चैनल आस्था में “आयुर्विज्ञान के रहस्य” नाम से कार्यक्रम प्रसारित हुआ था जिसमें वे लोगों का चित्र देखकर उनका विवरण दिया करते थे । यह कार्यक्रम उस समय का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम बन गया था । इस चैनल का उद्देश्य उसी कार्यक्रम के महत्वपूर्ण अंश पुनः प्रसारित करना है, जिसकी प्रेरणा से जनमानस सनातन संस्कृति से जुड़कर लाभान्वित हो सके।