Avanti Sankalp

अवंती ने सरकारी विद्यालय के छात्रों के लिए एक निःशुल्क ऐप "संकल्प" ’(http://www.avanti.in/sankalpapp) और YouTube चैनल (www.avanti.in/sanklapyt) लॉन्च किया है ताकि सभी विद्यार्थी घर पर रहते हुए अध्ययन कर सकें। यह ऐप NCERT के पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के विज्ञान एंव गणित विषय से संबंधित हिंदी माध्यम की वीडियो सामग्री, पुस्तकें और टेस्ट सामग्री प्रदान करेगा।