PW yakeenians (धैर्य)

दोस्तो मैं आपको इस चैनल के जरिए कुछ ऐसे चीजें देना चाहता हूँ जो कि आपके बहुत काम आने वाला हैं।
आप जो वीडियो बनाते है उसमे लगाने के लिए कोई ऐसा बैकग्राउंड म्यूजिक नहीं मिलपाता हैं कि जिससे आपके वीडियो पर कापीराइट ना आये और अगर कोई वीडियो मिलता भी है तो उसपे कापीराइट आ जाता है जिससे आपको वो वीडियो डिलीट करना पड़ जाता है।
जोकि बहुत बुरा लगता है क्योंकि हम वीडियो बहुत मेहनत और टाइम् लगाकर बनते हैं और अगर वो डिलीट हो जाता है तो कितना बुरा लगता है वो मैं समझ सकता हूँ
इस लिए आप एक सही चैनल पर आये है आप इस चैनल का कोई भी म्यूजिक बैकग्राउंड के रूप मे उपयोग मे ला सकते है और आपको कापीराइट नहीं मिलेगा और आपको वीडियो डिलीट नहीं करना पड़ेगा।

दोस्तों जिंदगी भगवान का दिए हुआ सुन्दर उपहार है। जिंदगी एक गुरु की तरह होती है जो हमें जीवन में तरह तरह की घटनाओ में डालकर उचित ज्ञान और अनुभव देती है। जिंदगी को सुखमय तरीके से व्यतीत करने के लिए अनुभव का होना जरुरी होता है। जिंदगी हमारे सामने कभी ख़ुशी तो कभी गम लाती है जिसका हमारे ऊपर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जिंदगी को व्यतीत करने के लिए