BK MURLI YOG

आपका स्वागत है 'BK Murli Yog' में। यहाँ हम शिव बाबा की मुरली के महावाक्यों पर आधारित राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करते हैं।

जब हम मुरली को सिर्फ पढ़ते नहीं, बल्कि उसे जीते हैं, तब हमारा योग शक्तिशाली बनता है। इस चैनल का उद्देश्य आपको बाबा के और करीब लाना है। यहाँ हम मुरली के हर एक मोती को चुनकर, उससे अपने मन का श्रृंगार करेंगे।

शिव बाबा की छत्रछाया में, रूहानी सुकून पाने के लिए हमारे साथ जुड़ें।

आपका अपना रूहानी परिवार। 🙏✨