GOVIND CASSETTES BAGRU

सभी श्रोता बंधु सज्जनों से निवेदन है कि हमारे द्वारा प्रसारित यूट्यूब चैनल गोविंद कैसेट में धार्मिक भजन एवं प्रवचन और सनातन संस्कृति को कायम रखने के लिए प्रसारण किया जा रहा है अतः सभी बंधुओं से निवेदन है कि धार्मिक लाभ उठाएं और हमारे चैनल को एक बार सब्सक्राइब करें लाइक करें जय सिया राम राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा हमारे यहां नए नए भजन प्रसारण किए जा रहे हैं भारतीय संस्कृति जो शहरों में ही नहीं अभी तो गांव में भी बसने वाले कलाकार का संकलन हमारे यहां मिलेगा उसमें हमारी दुआ हमारे कलाकारों द्वारा प्रसारित भजन धार्मिक कथा का कोई भी गलत उपयोग करता है तो यूट्यूब कानूनी कार्रवाई हकदार होगा जय श्री कृष्णा जय श्री राम