SHRI RAM MARG

श्रीरामचरितमानस (नित्य पाठ) श्री राम मार्ग चैनल में आप सभी का स्वागत है। ॐ हमारी संस्कृति हमारी विरासत जय श्री राम। जय सियाराम आध। एक घड़ी आधी घड़ी आधी घड़ी से भी राम नाम के जाप से, कटें कोटि अपराध। जय सियाराम। बिन सत्संग विवेक न होई। राम कृपा बिनु सुलभ न सोई।। विनम्र निवेदन है कृपया चैनल को सब्सक्राइब करें। लाइक करें और शेयर करे। जय सियाराम करें। जय श्री राम प्रभु आप सभी का कल्याण