Chhoti Sarkar Vrindavan

।।श्री हित वंदे।। अखिल भारतीय श्री हित राधावल्लभ समाज अध्यात्म, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के प्रति समर्पित राष्ट्रव्यापी संगठन है जो विश्व विभूति, श्री कृष्ण की वंशी के अवतार, श्री राधावल्लभीय रसोपासना के प्रवर्तक श्री हित हरिवंश महाप्रभु की प्रेम लक्षणा भक्ति के प्रचार-प्रसार मैं संलग्न है। देश की सांस्कृतिक राजधानी श्री धाम वृंदावन मैं श्री राधावल्लभ सम्प्रदायाचायॆ, छोटी सरकार पीठाधीश अनन्त श्री विभूषित गोस्वामी श्री प्रेमकुमार जी महाराज ने इस संस्था की स्थापना की और देश के विभिन्न भागों में इसकी शाखायें हैं इसके संरक्षक अनन्त श्री विभूषित गोस्वामी श्री हितेंद्रकुमार जी महाराज और संरक्षक आचार्य श्री प्रियांश गोस्वामी जी महाराज इसका कुशल संचालन कर रहे हैं

WhatsApp no. 9887559149