Akhilesh Chandra

दोस्तों प्रणाम🙏 मुझे अपनी देवभूमि उत्तराखंड बहुत पसंंद है और मेरा महान सौभाग्य है कि मैंने भारतवर्ष के इस पवित्र देवभूमि उत्तराखंड में जन्म लिया, इसके लिये ईश्वर का कोटि कोटि धन्यवाद 🙏 मुझे अपनी गढ़वाली संंस्कृति पर बहुत गर्व है।
दोस्तों मुझे संंगीत का बहुत शौक है , मुझे गाना गाना, लिखना , अभिनय करना और इंस्ट्रूमेंट्स बजाना बहुत पसंद है। मेरी आर्ट (drawing) में भी बहुत ज्यादा रूचि है। आप सब के प्यार एवं आशीर्वाद हेतु बहुत बहुत धन्यवाद🙏 ...