RWA Tuition 9th & 10th Classes

RWA Tuition में आपका हार्दिक स्वागत है! ❤️

हमारा उद्देश्य है — हर मध्यमवर्गीय और मेहनती छात्र तक सस्ती, सरल और श्रेष्ठ शिक्षा पहुँचाना, ताकि कोई भी बच्चा संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रह जाए।RWA Tuition की 9th & 10th classes की यात्रा 2024 में शुरू हुई। आज यह UP, MP और राजस्थान बोर्ड के हजारों छात्रों और Polytechnic Entrance तैयारी के लिए एक भरोसेमंद नाम बन चुका है। यूपी बोर्ड class 10th में 2025 में टॉप 100 में 17 बच्चे RWA से रहे हैं। 11 जिलों के बच्चे और हजारों स्कूल टॉपर बने। 2025 में 17 छात्रों ने Maths में 100/100 हासिल किए। अनगिनत छात्रों ने यहाँ से अपने सपनों के कॉलेज तक पहुँचने का सफर तय किया — पूरी तरह हिंदी माध्यम में।

हमारी विशेषताएँ:
• अनुभवी शिक्षक
• आसान भाषा में कठिन concepts
• 100% बोर्ड-ओरिएंटेड कंटेंट
• हर बच्चे की मेहनत को सही दिशा

हमारा लक्ष्य:
हर मेहनती बच्चे को टॉपर बनाना!