AyushKaari

चलो, साथ पढ़ें. साथ बढ़ें. और साथ में कुछ बेहतरीन करें. लेकिन ये ज़रूरी है कि ये सब हम पूरे मन से और पूरे मज़े से करें.
Let’s learn together, grow together, and create something truly meaningful together — with full sincerity and full joy.

🤝COLLAB - [email protected]

---

ॐ सह नाववतु ।
सह नौ भुनक्तु ।
सह वीर्यं करवावहै ।
तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषावहै ।
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥

Meaning:
1. Om, together may we move,
2. Together may we relish what we study,
3. Together may we perform our study with energy and dedication,
4. May our learning be filled with brilliance, and never cause division or misunderstanding,
5. Om Peace, Peace, Peace.

---

बचपन में भोजन से पहले ये मंत्र पढ़ा करते थे. अब ये मेरे जीवन और इस चैनल का मंत्र बन गया है. लेकिन मैं मस्त रहने वाला आदमी हूं. सीरियस लोग किसी गुरूकुल में दाखिला करवा लें. तुम्हारा ये गूरू तो कूल स्वाभाव का है दोस्तों. और मेरी मानो तो आप भी ऐसे ही रहो. लड़ाई-झगड़े सीरियसनेस में कुछ नहीं रखा. जीवन का मज़ा हल्केपन में है.