SHUBHRA RANJAN IAS STUDY HINDI

यह यूट्यूब चैनल शुभ्रा रंजन आईएएस स्‍टडि टीम की एक सार्थक पहल का परिणाम है। इस चैनल के माध्यम से हम हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों से प्रत्यक्ष रूप से संबंध स्थापित करने का प्रयास करेंगे। इस चैनल के द्वारा हम सिविल सेवा परीक्षा से जुड़े विभिन्‍न मुद्दो को समय समय पर लाते रहेंगे। हमरी इस पहल का मुख्य मंतव्य है कि हिंदी अभ्यार्थी किसी भी तरह से अपने अंग्रेजी अनुयाइयों से पीछे ना रहे।

हमारी शाखाएं दिल्ली, मुम्बई, भुबनेश्वर, जम्मू, बनारस, पुणे, कोल्हापुर, बैंगलोर तथा हैदरबाद में भी स्थापित है ।
Contact No. - 9810212719