Santo Ke Shabad
"Santo Ke Shabad" चैनल पर आपका हार्दिक स्वागत है।
इस चैनल पर आप सन्त सिरोमणी सतगुरू रविदास जी महाराज, साहेब कबीर दास जी महाराज, सतगुरू बन्दीछोड़ घीसा सन्त जी महाराज, आर्चाय गरीब दास, सन्त मीरा बाई, गुरू नानक देव, स्वामी नितानन्द, गुरू गौरख नाथ, भानी नाथ, गुलाब नाथ, सदा नाथ, चरण दास, मलूक दास, दादू दास एवं अन्य सभी सन्तों के शब्द/वाणीयां देख एवं सुन सकते हैं।
दौस्तो ये "Santo Ke Shabad" आपका अपना चैनल है। इस चैनल पर सिर्फ सन्तों के टकसाली शब्द/वाणीयां ही प्रसारित की जाती हैं। इस चैनल का एक मात्र उदेश्य सन्तों के शब्द-वाणीयों एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना है। ताकि सतगुरू महाराज की दया से प्रत्येक जीव का कल्याण हो सके।
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुऐ आप सबसे थोड़े-थोड़े सहयोग की उम्मीद की जाती है और वो सहयोग चैनल पर प्रसारित शब्द/वाणीयों को ज्यादा से ज्यादा Like, Share एवं Subscribe करके किया जा सकता है। उम्मीद है, आप अवश्य सहयोग करेंगे।
चैनल पर आने और सहयोग करने के लिये आप सबका तहे दिल से धन्यवाद।
Santo Ke Shabad
🙏सतगुरू महाराज को सतसाहेब🙏
🙏🌹🙏सतनाम🙏🌹🙏
थारे नाम के भरोसै अविनाशी # सतगुरू बन्दीछोड घीसा सन्त जी महाराज की निर्गुण वाणी
जन्म मरण का संश्य रे मिटज्या, मिटै भरम का खटको, सुनाऊं थानै ब्रह्म ज्ञान को लटको
लागी का मार्ग और है लगी चोट कलेजा करकै
मेरा औघट अटक्या निवाड़ा जी # आवाज: सुर सम्राट महन्त श्री सुन्दर दास जी महाराज, कमल कुटीया वाले
जड़ चेतन के माली # महन्त श्री चमन दास जी महाराज की मनमोहक आवाज
राम नाम रट लागी अब कैसे छूटै साध रामभज पटवारी (महन्त सुन्दर दास जी कमल कुटिया वाले के बैन्जू मास्टर)
सोवै नगरीया सारी ऐ हमने नींद ना आवै हे
बणगी बैरागण तेरे नाम की जी मेरा गुरू बतलासी जी # मीरा बाई की विरहमई निर्गुण वाणी
सखी हे मैं गई समुद्र चीर नीर में नहा कै आई हे
सखी री मेरे मन में बस्यो सतनाम
सखी हे मैं गई समुद्र चीर नीर में नहा कै आई हे
आई सतसंग में जीत आई जंग में जागे म्हारे भाग गुरां ने ले ली संग में
सुनले सुरतां प्यारी तूं जल्दी करले तैयारी # धरले सुरतां ध्यान अटल अटारी पै
मेरी चून्दड़ी कै लाग्या दाग पिया # सन्त कमाली जी की विरहमई निर्गुण वाणी
सतसंग देखण हे माँ मेरी मैं गई री # सन्त मीरा बाई जी की बहुत सुन्दर विरहमई र्निगुण वाणी
तनै तो मेरा पिया मोहलिया हे सुन चमक चून्दड़ी आली # धरले सुरता ध्यान अटल अटारी पै बिन सतगुरू नहीं
बड़ी प्यारी प्यारी बीन बजाई रे ऐसी कौन सपेरन आई रे # साहेब कबीर दास जी के शब्द
म्हारे सतगुरू हैं भरपूर मैं तो कुछ हूँ नहीं # दिल दे दिया सतगुरू प्यारे नूं।
ना चलै वैद्य का चारा, काले नै खाली हेरी मेरी मैया, क्या करै वैद्य बेचारा
सतगुरू जी का शरणा ले कर अब क्यूं भटक गई हिम्मत कर सुरतां र्माग में अटक गई
गौरख जोगी जति नाथ पूकारैं # गुरू गौरख नाथ जी महाराज अमृतमई निर्गुण वाणी
हर हर करकै हिरा परख ले
जाके पीऐ तै अमर हो जाये राम रस ऐसा है # साहेब कबीर दास जी की गूढ़ रहस्यमई वाणी
कौन मिलावै मेरे पीव से, पिया बिना रहया ना जाये # गढ़ चेतन चढ़ देख ले अपने पिया का रूप
अरे दुनिया के बासिंदो हमारा हाल हम जाने, तुम्हें क्या खाक बतलाऐं हुऐ हैं कितने अफ़साने
गगन पर देश हमारा चालैं तो साहेब मिल जायें # सतगुरू कबीर साहेब जी महाराज की र्निगुण महरमई वाणी
कर 16 श्रंगार गुरू के देश में जाऊंगी # सन्त मीरा बाई जी की र्निगुण अमृतमई वाणी
धर-धर ध्यान निहारियो रे थारे कटज्यांगे तीनों ताप रे नौ रंग रांच्या सेहरा # साहेब कबीर महाराज सेहरा।
सुरता प्यारी करले तैयारी #सुरता_प्यारी_करले_तैयारी #कर_सोलह_श्रंगार_मालिक_घर_जाना_सै
आवण जावण वाली संस्या रे मिटज्या मिटै भरम का खटकाे सुनाऊं तनै ब्रह्म ज्ञान का लटकाे