Santo Ke Shabad

"Santo Ke Shabad" चैनल पर आपका हार्दिक स्वागत है।

इस चैनल पर आप सन्त सिरोमणी सतगुरू रविदास जी महाराज, साहेब कबीर दास जी महाराज, सतगुरू बन्दीछोड़ घीसा सन्त जी महाराज, आर्चाय गरीब दास, सन्त मीरा बाई, गुरू नानक देव, स्वामी नितानन्द, गुरू गौरख नाथ, भानी नाथ, गुलाब नाथ, सदा नाथ, चरण दास, मलूक दास, दादू दास एवं अन्य सभी सन्तों के शब्द/वाणीयां देख एवं सुन सकते हैं।

दौस्तो ये "Santo Ke Shabad" आपका अपना चैनल है। इस चैनल पर सिर्फ सन्तों के टकसाली शब्द/वाणीयां ही प्रसारित की जाती हैं। इस चैनल का एक मात्र उदेश्य सन्तों के शब्द-वाणीयों एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना है। ताकि सतगुरू महाराज की दया से प्रत्येक जीव का कल्याण हो सके।

इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुऐ आप सबसे थोड़े-थोड़े सहयोग की उम्मीद की जाती है और वो सहयोग चैनल पर प्रसारित शब्द/वाणीयों को ज्यादा से ज्यादा Like, Share एवं Subscribe करके किया जा सकता है। उम्मीद है, आप अवश्य सहयोग करेंगे।

चैनल पर आने और सहयोग करने के लिये आप सबका तहे दिल से धन्यवाद।

Santo Ke Shabad

🙏सतगुरू महाराज को सतसाहेब🙏
🙏🌹🙏सतनाम🙏🌹🙏