Sahara Satguru Ka

@SaharaSatguruKa चैनल पर परम पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के समसामयिक वचन भूले बिछुड़े प्रेमियों को याद कराए जाते हैं। ऐसे वचन जो समय से सत्य है। दवा वही काम करती है जो समय का वैद्य समय की बीमारी परख कर देता है। उसी से बीमारी ठीक होती है।
वचन जब याद रहेंगे तो काल हमें अपने जाल में नहीं फंसा पाएगा और हम निज घर चले जाएंगे। इसलिए ऐसे वचनों को याद कराने की सेवा इस चैनल के माध्यम से हो रही है।
अगर आप भी अपना आत्मिक उन्नति चाहते हों तो सतगुरु के वचनों को ध्यान से सुनें, गुनें, फिर धुनें। इसके बाद जो आपको मिलेगा वो आपकी निजी कमाई होगी । इसी से आपका भी काम होगा और यदि सतगुरु आदेश दें तो अन्य जीवों का भी काम होगा।
इसलिए सतगुरु के समसामयिक संदेश को ऐसे लोगों तक जरूर पहुंचाएं जो ऐसे परमारथ की इच्छा रखते हैं। जयगुरुदेव नाम प्रभु का 🙏