Manoj Soni

हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
Originally from Rajasthan, then moved to Washington, USA for higher education, followed by job. मैं परमपिता परमेश्वर हरि नाम भजन कीर्तन, श्रीरामचरितमानस, श्रीमद्भगवद्गीता, भगवत्प्रेम कथा, संत प्रवचन आदि को सम्पूर्ण समर्पित हूं। मैं कई उच्च सम्मानित संत महात्माओं का पालन करने की कोशिश करता हूं, परम श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदास जी, परम श्रद्धेय जगदगुरु श्री रामभद्राचार्य जी, परम श्रद्धेय ब्रह्मलीन श्री राजेश्वरानंद जी, परम श्रद्धेय भाईजी श्री हनुमानप्रसादजी पोद्दार, प्रातः स्मरणीय सेठजी श्री जयदयालजी गोयन्दका और कई और भी संत महापुरुष जिनके पावन चरणों में मेरा सदैव कोटि कोटि वंदन है ।
शुरुआत में, इस चैनल को मैंने मुख्य रूप से अपने और अपने परिवार की भक्ति-सत्संग-शिक्षा-परमार्थ के लिए एक ही जगह पर सब कुछ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया था। आशा है कि यह चैनल सभी के सत्संग-भक्ति-परमार्थ में मददगार होगा। राम राम।