Aavaz Devotional Library


“Spiritual Mantras and Stutis with their Meaning. We do our best to deliver powerful mantras with pure and accurate pronunciation."

Aavaz Devotional Library (by Dr. Neetu Bansal) के माध्यम से हम ऐसी लाइब्रेरी तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें सभी इधर-उधर बिखरे हुए प्रचलित एवं दुर्लभ मंत्र एवं स्तुतियों को एक जगह इकट्ठा करके, उनकी एक लाइब्रेरी बनाएं तथा शुद्ध उच्चारण में उन्हें प्रस्तुत करें। जिससे जन-जन तक वे पहुंच सकें और सभी उनका लाभ उठा सकें।

Contact us : [email protected]

हमारा सनातन धर्म, सांस्कृतिक रूप से बहुत ही संपन्न रहा है लेकिन दुख की बात है कि आज बहुत से ऐसे शक्तिशाली मंत्र एवं स्तुतियां इधर-उधर गुम हो गई हैं जो कि पहले कभी हमारे समाज का हिस्सा हुआ करती थीं।

अगर आप भी हमारी इस यात्रा में हमारे साथ होना चाहते हैं तो हमसे जुड़ने के लिए कृपया हमें Subscribe करें और अगर आप भी किसी ऐसे मंत्र या स्तुति को जानते हैं जिससे समाज का भला हो सकता है तो हमें कमेंट में लिख कर उनसे अवगत कराएं जिससे कि हम उसे भी वीडियो का रूप देकर सब जन तक पहुंचा सकें।

धन्यवाद🙏