Vani Vina Ki

हमारे You Tube Channei "Vani Vina Ki" पर NCERT/ CBSE हिंदी विषय से संबन्धित पाठ उपलब्ध हैं | साहित्य एवं व्याकरण को रट्टा मार कर पढ़ा या समझा नहीं जा सकता। मेरे 15 साल के अनुभव से जो भी मैने सीखा है , उससे मेरी कोशिश यही है कि हर पाठ और व्याकरण को सरल भाषा में समझाऊं ताकि विद्यार्थी बेहतर ढंग से समझ सकें। पाठ से संबंधित प्रश्नों के उत्तर और व्याकरण आपको इस चैनल पर मिल जाएंगे ।

साहित्य की अध्यापिका होने के नाते मुझे कविता लिखने का भी शौक है । सामाजिक रीति रिवाजों एवं आधुनिक परिस्थितियों पर कविता का सस्वर पठन करती हूँ | पढ़ाई के साथ -साथ मैं आप सबको अपनी कविताओं से भी रूबरू कराती रहूंगी। मेरा दूसरा चैनल You Tube Channel https://www.youtube.com/@vinakumari11 "VINAJIT " HAI

मेरा मानना है कि हमें अपनी रुचि को दबाना नहीं, बल्कि उन्हें ऊंची उड़ान देनी चाहिए ताकि हम अपनी जिंदगी का भरपूर आनंद ले सकें। हो सकता है कि हमारी रुचि ही हमारे जीवन का आधार बन जाए और हमें कामयाबी के साथ - साथ पहचान दिला दे ।

इस चैनल से अगर किसी को फायदा हुआ तो समझूंगी कि मेरा प्रयास सफल रहा ।