Radha Kelikunj

🌼 Radha Kelikunj 🌼

📿 Radha Vallabh Shri Harivansh 📿

💐 श्री प्रेमानंद जी महाराज का दिव्य सत्संग इस चैनल पर उपलब्ध 💐

परम पूज्य श्री प्रेमानंद जी महाराज एक महान संत हैं, जिनकी वाणी में श्री राधा-कृष्ण का प्रेम झलकता है। उनका जीवन भक्तिमय है और उनके सत्संग हृदय को छू लेने वाले होते हैं। वे हमें यह सिखाते हैं कि जीवन का सच्चा उद्देश्य ईश्वर की भक्ति है।

महाराज जी का संदेश सरल है "प्रभु को पाना है तो मन को शुद्ध करना होगा।" उनके प्रवचन हमें आत्मा की ओर ले जाते हैं, मोह-माया से दूर कर प्रभु प्रेम में जोड़ते हैं।

इस चैनल के माध्यम से हम प्रेमानंद जी महाराज के अमृतमय सत्संगों को आपके सम्मुख लाते हैं। यदि आप भी जीवन में शांति, भक्ति और ईश्वर की तलाश में हैं, तो यह सत्संग अवश्य सुनें।

यदि किसी भी सामग्री स्वामी को मेरे वीडियो से कोई समस्या है तो कृपया नीचे दिए गए मेल पर मुझसे संपर्क करें।

🙏 श्री राधे राधे 🙏

Original Rights :
आप पूरा वीडियो देखने के लिए महाराज जी के इन Official

Channel Par Visit Kare 🛑 👇