Devbhoomi Today

सभी दर्शकों को नमस्कार। देवभूमि में समसामयिक हालात से रूबरू कराने की छोटी कोशिश है देवभूमि टुडे। इसमें रोजमर्रा के परिदृश्य को आम लोगों के नजरिए से पेश किया जाएगा। सरकार का विरोध या समर्थन इसका मकसद नहीं है। सरकारी नीतियों, निर्णयों, क्रियांवयन को देवभूमि टुडे जन मानस तक मूल स्वरूप में पहुंचाएगा। आम लोग, जमीनी सवाल चैनल की धुरी होगी।
कृपया चैनल को सहयोग करें। खबर ठीक लगे या कोई कमी हो, तो सुझाव जरूर दें। चैनल को लाइक, शेयर और सबसक्राइब करेंगे, तो आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!