Bible Ki Sahi Shiksha

बाइबल वचन को आसानी से समझाने और बाइबल वचन को आपके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने वाले वचन जो आपकी आत्मा को सुरक्षित रखने में सहायक होंगे।
सब परमेश्वर के वचन को और परमेश्वर को परमेश्वर के वचन के माध्यम से समझ जाएंगे तो आप किसी भी प्राणी पर भरोसा ना रख करके परमेश्वर पर भरोसा रखेंगे। परमेश्वर के राज्य और धर्म की खोज अगर आप करना चाहते हैं तो वह बाइबल नामक पुस्तक से ही कर सकते हैं इस पुस्तक में आपको सारी सृष्टि की रचना का वर्णन मनुष्य के पापी हो जाने का वरन मनुष्य के जीवन में तरह तरह के पाप बढ़ते जाने का वर्णन और भी बहुत सारी घटनाएं हैं जो लोग हिस्ट्री कहते हैं लेकिन वह सत्य घटनाएं हैं जो इस संसार में घटी हैं जल प्रलय का आना यीशु का आना मोक्ष की प्राप्ति यीशु का जी उठाना यह सारी बातें ही आपको बाइबल में पढ़ने को मिलेंगे लेकिन इन सब को आप तभी समझ पाओगे जब आपके पास एक ऐसा शिक्षक होगा जो आपको इन सब बातों को अच्छे से समझाएगा सही से एक्सप्लेन करेगा तभी आप परमेश्वर के वचन को समझ सकते हो अन्यथा ये बाइबल आपके लिए एक समस्या की पुस्तक बनी रहेगी और जिसके चलते बहुत सारे लोग वचन को नहीं समझते हैं।