Babli negi phadi vlog

दोस्तों मेरा मूल नाम बबीता नेगी है और मुझे सब बबली कहकर पुकारते हैं इसलिए मैंने अपने चैनल का नाम भी बबली नेगी पहाड़ी व्लॉग दिया है मित्रों मैं उत्तराखण्ड के खूबसूरत प्रयटक गाँव सारी से हूँ और यह गाँव रुद्रप्रयाग जनपद में पड़ता है,🙏🙏आप सभी का मेरे youtub चैनल बबली नेगी पहाड़ी व्लॉग में बहुत बहुत स्वागत है प्यारे मित्रों मैं अपने उत्तराखंड की संस्कृति रीति रिवाजों पहाड़ी भेष भूषा ,रहन सहन खान पान जन जीवन और परमपराओं के बारे में वीडियो लेकर आप सभी के बीच जुड़ने का प्रयास करूँगी मुझे आशा है कि आप मुझे ढेर सारा प्यार और अपना आशीर्वाद देंगे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏