ASTITVA DARPAN

प्रिय दर्शकों,
सभी दर्शकों को मेरा सादर प्रणाम। अस्तित्व दर्पण चैनल के माध्यम से हम सभी दर्शकों को सनातन धर्म से जुड़ी जानकारियां एवं स्थलों को दिखायेंगे, चाहे वह किसी भी प्रदेश की हों। उन खोये हुए स्थानों में आपको ले चलेंगे जिसके बारे में आपने सुना है परन्तु उसकी पहचान हम आप तक पहुंचायेंगे। उन मन्त्रों एवं जानकारियों को बतायेंगे जिनको दर्शक अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करके उनके माध्यम से अपने जीवन की दशा और दिशा में परिवर्तन ला सकेंगे। ओम नमः शिवाय।।