Ramanshu GS Classes

RAMANSHU GS CLASSES जो कि बिहार ही नहीं अपितु पूरे भारत के कई राज्यों में GS के अध्ययन केन्द्र के रुप में एक बेहद ही प्रख्यात संस्थान है। इस संस्थान के संस्थापक श्री रमांशु सर अपनी उत्कृष्ट-अद्वितीय शिक्षण शैली के लिए छात्र-छात्राओं के बीच बेहद ही लोकप्रिय हैं। श्री रमांशु सर ने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि(Law) में स्नातक किया है। श्री रमांशु सर पूर्व में दो बार भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार दे चुके हैं तथा विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड) की मुख्य परीक्षायें तथा साक्षात्कार दे चुके हैं। श्री रमांशु सर बिहार सचिवालय में भी अधिकारी के रुप में अपनी सेवायें दे चुके हैं। संस्थान में GK/GS Paper की समग्र तैयारी उच्च शिक्षित विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा करायी जाती है।
EMAIL ID:[email protected]