Media Darshan

इंटरनेट टीवी चैनल "मीडिया दर्शन न्यूज़' मीडिया दर्शन हिंदी दैनिक अखबार का एक नया हिस्सा है। मीडिया दर्शन हिंदी अखबार 1996 से नई दिल्ली से लगातार प्रकाशित होती है तथा वर्ष 2013 से बिहार के सासाराम से प्रकाशित हो रहा है। मीडिया दर्शन अखबार ने स्वयं को एक गंभीर समाचार पत्र के रूप में पेश किया है जिसका मुख्य उद्देश है जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना और सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाना। यह मीडिया दर्शन को सभी हिंदी अखबारों के बीच अपनी श्रेणी में रखता है और हमारे लिए कई प्रशंसाएं लेकर आया है। मीडिया दर्शन हिंदी अखबार विभिन्न हिस्सों से सामाजिक समस्याएं, शिक्षा में कमी, रोजगार की संभावना इत्यादि जैसे मुद्दों को सरकारी पटल पर लाने का कार्य कर रहा है और इसके साथ-साथ इसके निदान हेतु यथोचित सुझाव सरकारी महकमे तक पहुंचाने का तत्पर प्रयासरत है।