Handball referees education

जय हिंद दोस्तों.
जैसा कि हम जानते है हैंडबॉल विदेशी (यूरोपियन)खेल है जिसके सभी नियम एवं कानून विदेशी भाषा (जर्मन,फ्रांस, अरेबिक, इंग्लिश, स्पेनिश) मे ही देखने को मिलते है l इस कारण हिंदी भाषीक्षेत्र के खिलाड़ियों एवं खेल से जुड़े लोगों को इस खेल को समझने मे कठिनाई होती है l
हमारा प्रयाश है कि हैंडबॉल खेल से जुडे देश के सभी खिलाड़ीयों, प्रशिक्षक, निर्णायक को इस खेल की तकनिकी जानकारी हिंदी भाषा मे सरल एवं आसानी से उपलब्ध करा सकें l
जिससे कि हिंदी भाषी राज्यों के खिलाड़ियों और खेल प्रेमी बंधुओं को हैंडबॉल खेल के नियम और कानूनो को आसानी से समझ सकें एवं अपने खेल प्रदर्शन वा तकनीकि ज्ञान को बड़ा सके साथ ही देश में हैंडबॉल खेल के अच्छे निर्णायक वा तकनीकि अधिकारी तैयार हों जो किसी भी स्तर की हैंडबॉल खेल प्रतियिगिताओ को निष्पक्ष एवं निर्विवाद रूप से संपादि करा सकने में सक्षम हो l