Happy Environment Rakhenge

दोस्तों आज हमारा जीवन पूरी तरह से व्यस्त और भागदौड़ की जिंदगी है पर हमारी कुछ प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी बनती है जिन्हें हमें पूर्ण जरूर करना चाहिए जैसे सर्वप्रथम हमें अपने जीवन में कभी भी खुशी का फंक्शन हो एक पौधा को जरूर रोपण करना चाहिए और उसको तब तक ध्यान देने की जरूरत है जब तक वह 10 से 12 फीट हाइट अपनी पकड़ ना ले दूसरा आज हमारे सड़कों, पार्क, नदियों आदि कई जगहों पर कूड़े फेंकने से रोकना होगा तीसरा हमारे ऐतिहासिक स्थलों, प्राचीन मंदिरों, पुराने खंडहर ऐतिहासिक इमारत, पर्वतों को खत्म होने से बचाना होगाl इनकी रक्षा हमें आगे के भविष्य के लिए संजोग कर रखना होगा जैसे पहले हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए संजोग कर रखाl ताकि बीते हुए कल के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेl