Pratham Open School Hindi

प्रथम ओपन स्कूल प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की डिज़िटल पहल है। इसका मक़सद है छोटे-बड़े सभी बच्चों को पढ़ने, लिखने और सीखने की एक खुली व्यवस्था देना, ताकि वे अपने स्कूल, काम-काज और जीवन के लिए ख़ुद को तैयार कर सकें। हमारे पाठ 3 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों व किशोर-किशोरियों को स्व-शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और उनकी मदद करने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं. इन्हें एकल या समूह में इस्तेमाल किया जा सकता है। संवाद आधारित विधियों पर बने ये पाठ 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं।

आप हमारे अन्य भाषाओं के चैनलों को भी देख सकते हैं और हमसे यहां संपर्क कर सकते हैं: https://www.youtube.com/c/PrathamOpenSchool/channels