param kalyan sadhan

#paramkalyansadhan #paramkalyansadhan
परम कल्यान साधन एक हिन्दी चैनल है, जिसका उद्देश्य वास्तविक भक्ति करा कर मानव जीवन को सफल बनाना है,।इसमें उन सभी तत्वों का समावेश किया गया है जिनकी आज मानव समाज को महती आवश्यकता है। जिसके अभाव में आज का मानव दानव वनता चला जा रहा है।समाज में व्याप्त दुराचार, अश्रद्धा, व्याप्त कुरीतियान, को ध्यान में रखते हुए परमात्मा की सच्ची भक्ति, उससे होने वालेशारीरिक मानसिक समाजिक नैतिक लाभो की जानकारी उपलव्ध कराई जाती है।यह एक विसुध्ध भक्ति चैनल है। आस्था संकट का निवारण धार्मिक एवम वैग्यानिक स्तर पर करने की कोशिश की जाती है ।आपका यह धार्मिक चैनल विस्वमानवता की सेवा में सादर समर्पित है। इसमें व्रत पूजन, मंत्र , अनुष्ठान, सत्संग ,भक्ति ,मोटिवेशन, स्वास्थ्य, योग आदि के बारे चर्चा की जाती है। चैनल में सहयोग करने की कृपा करें। सादर धन्यवाद