Fit With Jogi

नमस्कार, मेरा नाम जोगी है।
मैं फिटनेस के क्षेत्र में राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में “स्वर्ण पदक”, शरीर शौष्ठव (Bodybuilding) में “मिस्टर इंदौर” तथा पावरलिफ्टिंग में “स्ट्रॉन्गेस्ट मैन ऑफ़ मध्यप्रदेश” जैसे अनेक प्रतिष्ठित ख़िताब प्राप्त कर चुका हूँ।
मैं एक प्रमाणित (Certified) फिटनेस कोच हूँ और मुझे इस क्षेत्र में 10 वर्षों का प्रशिक्षण अनुभव है।

अध्यात्म के क्षेत्र में न कोई उपाधि, न उम्र, न परंपरा, न ही वेशभूषा महत्त्व रखती है महत्त्वपूर्ण है तो केवल ‘स्पष्टता’।
उसकी पहचान संवाद से होती है।
यदि आपकी जिज्ञासा सच्ची है, तो प्रश्न पूछिए।

यदि आप मानसिक शांति, शारीरिक शक्ति और एक बेहतर जीवन की खोज में हैं, तो यह चैनल आपके लिए है।
यहाँ आपको व्यायाम और संतुलित खानपान के साथ-साथ मिलेंगे प्रश्नोत्तर, गहन विचार, और व्याख्याएँ, जो आपको एक स्वस्थ, संतुलित और सशक्त जीवन की ओर मार्गदर्शन देंगी।

“तन के लिए व्यायाम,
मन के लिए अध्यात्म”

व्यायाम व पोषण से संबंधित प्रश्नों अथवा जीवन की किसी भी जटिलता में स्पष्टता प्राप्त करने हेतु आप मुझे WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं:
📱 7879115364