Unity Fitness Gym DBD
Hello friends
मेरा नाम सिद्धार्थ है आप सभी का मेरे चैनल पर बहुत बहुत स्वागत है। मैंने यह चैनल उन लोगों के लिए बनाया है जो बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस लाइन में इंटरेस्ट रखते हैं, मेरे द्वारा यह प्रयास रहेगा कि मेरे चैनल पर सभी को अच्छी और सही जानकारी मिल सके। इस चैनल पर आपको फिटनेस से संबंधित ब्लॉकिंग ,कटिंग, मस्कुलर हर प्रकार की एक्सरसाइज और उससे संबंधित डाइट की सही जानकारी प्राप्त होगी। मेरे चैनल पर आपको बॉडीबिल्डिंग, मैन फिजिक और वेटलिफ्टिंग से संबंधित कंपटीशन में कैसे आपको तैयारी करनी है और कैसे अपने आप पर विश्वास करके अपनी तैयारी को आगे लेकर जाना है और जीत हासिल करनी है। दोस्तों जैसे कि आपको पता ही है बॉडीबिल्डिंग एक ऐसी लाइन है जिसमें आपको पॉजिटिव करने वाले लोग बहुत कम मिलेंगे लेकिन नेगेटिव करने वाले लोग आपको टाइम टाइम पर मिलते रहेंगे लेकिन आपको नेगेटिव बिल्कुल भी नहीं होना है आपको अपने आप पर भरोसा रख कर लगातार मेहनत करके आपको जीत हासिल करनी है, बाकी आप सभी मुझे पूरा सपोर्ट करे।
follow me on,:-
Instagram:-siddharthsingh6855
facebook:-Sid Daliyan