Guru Ravidaas mission Studio

गुरु प्रेमीयों जो अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन में गुरु गद्दी ऊन व गुरु गद्दी शुक्रताल के तत्व धान में जो सत्संग प्रोग्राम फरमाए जाते हैं।। उनमें जो विचार रखे जाते हैं या वाणी भजन होते हैं ।। यह मिशन को उनकी कोई सलाह देनी होती है ।। तो हम सोशल मीडिया यूट्यूब चैनल फेसबुक इंस्टाग्राम के माध्यम से उन्हें आप तक पहुंचाते हैं।। जो विचार वाणी होती है वे सभी की अपनी एवं समाज के हित के लिए होती है उन वानियो से चैनल या चैनल के प्रोपराइटर का कोई वास्ता मतलब नहीं है यह विचार वक्त के अपने विचार होते हैं और इन वीडियो व विचारों से किसी अन्य समाज व अन्य समुदाय का कोई वास्ता मतलब नहीं है ।। इस चैनल के माध्यम से जो रविदासिया समाज है रविदासिया समाज कॉम के वक्त है केवल वे ही अपना विचार रखते हैं जो गुरु रविदास मिशन में है।। जो यह वानिया या विचार होते हैं वह असामाजिक तत्व विचार नहीं होते।। ना इन विचारों से किसी पर बुरा प्रभाव या समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है।। मिशन का कोई व्यक्ति घोटाला ना करें और आश्रमों पर किसी प्रकार का एवं समाज में किसी प्रकार का घोटाला न हो हमसे कोई शिकायत हो तो856542650