SHRI BALAJI BARLIYA

Shri Balaji barliya हमारा चैनल हमेशा एक नएं अंदाज में आपके समक्ष प्रभु के भजन प्रस्तुत करता है जिससे आपका मन सत्वीकता आध्यात्मिकता तथा प्रभु के जीवन आदर्शो के पथ पर अग्रसर हो जाएगा प्रभु की लीला के साथ ही अनेक सन्त महात्महो के ज्ञान भरे वर्तांत तथा मनोरंजन हेतु चुटकले भी कहे गए है जो सत्य की संगत करके की जाती हैं तथा सत्य के साथ के कारण समस्त दुर्भाव मे बताया गया है।कियोकी यह सब तो किताब से भी पढ़ा जा सकता है लेकिन जो संगीत द्वारा बात कही जाती है वो सीधा ह्रदय के अन्दर तक जाती हैं।इसी कारणों से हमारा ये चेनल shri balaji barliya जिसमे भगवान की लीला को बड़ी सुंदर से गाया गया है तथा ऐसे ही नहे भजन सुनने के लिए हमारा चेनल को subscribe कीजिए। यदी भजन अच्छा लगे हो लाइक और शेयर करे
GOKUL DAS VAISHNAV
9828614190