divya gyan

👉मै पंडित रंजित दुबे,बचपन से ही हमने महर्षि बेद बिग्यान बिद्या पिठ मे पढ़ा, उसके बाद बहुत से गुरु जनों के साथ मे रहकर पुजा पाठ कराना सिखा है।मैअचार्य या ज्योतिषाचार्य नही हूं।हमने थोड़ा सा ज्योतिष टिप्स,थोड़ा सा वास्तु टिप्स सिखा है, और तांत्रिक गुरु जी के साथ रहकर हमने तंत्र बिधा भी सिखा है लेकिन वो भी थोड़ा ही जैसे किसी का भला करना। गुरु चरणों के सानिध्य में रहकर हमने जो भी ग्यान अर्जित किया है। आज वही ग्यान हम अपने युटुब चैनल पे विडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते है।हम कोई बहुत बड़ा ग्यानी नही है। फिर भी जो हमने अपने गुरु जनों से सिखा है पढ़ा है बस वही हम अपने से विडियो बना कर डालते है। जिन्हें हमारा विडियो अच्छा लगे और पसंद हो वो देखें,जिन्हें हमारा विडियो अच्छा नही लगता हो वो ना देखे।बस सिद्धी सि बात है जिन्हें अच्छा लगे वो देखें।हम चैनल मनोरंजन एवं कल्याण भाव के लिए चलाते है, हमारा मकसद है सब हर जन जन शकल समाज सुखी हो सबका दुःख दूर हो। किसी के ऊपर कोई दबाव नही है ना ही किसी को भड़काना कि हमारा विडियो देखें और हमारा बात माने, हमारा किसी पे कोई दबाव नही है।धन्यवाद 🚩🙏