Mahamandleshwar Santosh Guruji Gwalior

Shri Hanuman Satsang Dham Gwalior यू ट्यूब चैनल महामंडलेश्वर राजगुरु स्वामी संतोषानंद सरस्वती ( संतोष गुरु जी) महाराज के संरक्षण में सामाजिक धार्मिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक साहित्यिक राष्ट्रीय आदि कार्यक्रमों और विचारों के हेतु भारतीय संस्कृति और सभ्यता की धरोहर के मूल्यों के लिए काम करने के लिए है।संस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क सेवाओं की जानकारी मिले काम करता है। सर्व सेवा प्रकल्पों में सभी सहभागी बनें लाभान्वित होंगे आशा और विश्वास है। दैहिक दैविक भौतिक ताप निदान व जिज्ञासा समाधान हेतु दरवार गुरु गद्दी का समय प्रतिदिन 11 बजे से 02 बजे तक है। ग्वालियर में यह पावन स्थल शक्ति पीठ अद्भुत अकल्पनीय है। इस पीठ पर श्री हरि के चौबीस अवतारों आदि शक्ति भवानी के साथ तीनों महाशक्तियों व नव दुर्गा व द्वादश ज्योतिर्लिंगों के साथ साथ सप्त ऋषियों की प्राण प्रतिष्ठा है। परमहंस श्री पागल दास जी महाराज समाधि स्थल बरहा की व सांई बाबा की एवं भैरव व लांगुर बीर की प्रतिष्ठा है। नित्य सत्संग साम को 7 बजे से 9 बजे तक होता है