Sikho Saral Harmonium

नमस्कार दोस्तों "SIKHO SARAL HARMONIUM" चैनल में आपका स्वागत करता हूँ, मैं हूँ संजय और इस चैनल पर मैं बहुत ही आसानी के साथ, सरल तरीकों से आपको हारमोनियम सीखाऊँगा सारी Basic और Advance जानकारियाँ दूंगा, जो लोग बिगनर्स है नए हैं जिनको कुछ भी संगीत की ABC नहीं आती तो उनसे ये मेरा वादा है की जो भी मेरे विडिओ दिल से देखेगा वो हारमोनियम बजाना बहुत जल्दी सीख जाएगा और हारमोनियम पर बहुत ही आसानी से गाने बजाने लगेगा, और इस चैनल पर आपको हर तरह के गाने नए हों या पुराने किसी भी भाषा के, हर तरह का म्यूजिक का विडिओ मैं आपके लिए आपकी फरमाइश पर लेकर आऊँगा और दोस्तों आप मुझे "SIKHO SARAL" चैनल से भी भली भांति जानते है उस चैनल पर आप लोगों का बहुत आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है और वो ही आशीर्वाद और प्यार इस चैनल पर भी आप से उम्मीद करता हूँ और मैं आपसे वादा करता हूँ की उतनी ही लगन से इस चैनल पर भी मैं आपके लिए विडिओ तैयार करूंगा आपकी फरमाइश पर विडिओ बनाता रहूँगा
धन्यवाद, आपका
संजय