Jan Satyagrah

नमस्कार साथियों,
आपका स्वागत है जनता की आवाज़ के इस मंच पर।

यह चैनल पूरी तरह समर्पित है गाँवों की वास्तविक समस्याओं, जमीनी सच, जनहित के मुद्दों, स्थानीय संघर्षों, पर्यावरण, पुनर्वास, विकास कार्यों और पब्लिक से जुड़े हर सवाल को सामने लाने के लिए।

हमारा उद्देश्य है—

सच को सामने लाना, लोगों की बात सत्ता तक पहुँचाना और निष्पक्ष रिपोर्टिंग करना।

यहाँ आपको मिलेगा:
✔ ग्राउंड रिपोर्ट
✔ जनता की आवाज़ और शिकायतें
✔ स्थानीय मुद्दों की लाइव कवरेज
✔ बिना पक्षपात की रिपोर्टिंग
✔ पब्लिक इंटरव्यू और स्टेटमेंट
✔ जनहित से जुड़े हर संघर्ष की दस्तावेज़ीकरण

हम मानते हैं कि जब तक गाँव बोलते नहीं, तब तक देश सुनता नहीं।
इसलिए हर नागरिक की समस्या — हक, पुनर्वास, मुआवज़ा, रोजगार, पानी, सड़क, पर्यावरण —
सबको पूरी पारदर्शिता के साथ दुनिया तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य है।

अगर आप भी सच, न्याय और जनता की आवाज़ के साथ हैं—
👉 चैनल को Subscribe कीजिए
👉 अपनी समस्या हमें भेजिए
👉 सच के इस अभियान का हिस्सा बनिए

“आवाज़ गाँवों की – अधिकार जनता का”
जय हिन्द 🇮🇳