Hindi Learn with Dr. Patil


परीक्षा …

परीक्षा एक शिक्षा है
शिक्षा एक परीक्षा है
परीक्षा के लिए जो सीखा है
वो परीक्षा में लिखना है
जो परीक्षा में लिखना है
वो एक शिक्षा है
यह शिक्षा ही भविष्य का निर्माण करती है
यह परीक्षा ही जीवन का मूल्यांकन करती है
यह भयभीत होने का समय नहीं है
यह परीक्षा देने का समय है
अपनी योग्यता का प्रमाण देने का समय है
यह परीक्षा उत्सव मनाने की राह है
यह भविष्य निर्माण की नींव है
बस तुम्हें धैर्य से आगे बढ़ना है
कलम तेरी तलवार है
प्रश्न तेरे दुश्मन है
उत्तर तेरे तलवार की धार है
परीक्षा कक्ष तेरी युद्धभूमि है
निडर होकर तुझे लिखना है
तभी तो तुम मेधावी छात्र कहने योग्य हो
हमेशा तुम्हारी जय जय कार हो
तो तुम्हें परीक्षा निडरता से देनी ही होगी
यही तो विद्यार्थी का लक्षण है
शिक्षा का प्रमाण है
परीक्षा ही जीवन का सार है
परीक्षा के बिन मेधावी होने का कोई प्रमाण नहीं है..