UP Mahiya Pathshala

आत्मीयजन!
हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन

UP Mahiya Pathshala विद्यार्थियों के समुज्ज्वल भविष्य हेतु प्रतिबद्ध है।
संस्थान हिंदी एवं संस्कृत विषय को आधार बनाकर —Asst. Prof. NET, UP TGT/PGT,UPTET की तैयारी कर रहे अध्येताओं को समर्पित है।

भारत के सुप्रसिद्ध शिक्षक एवं लेखक डॉ. महिया के नेतृत्व में इस चैनल पर हिंदी एवं संस्कृत विषयों के व्याख्यान उपलब्ध होंगे, जो आपको नया सीखने के लिए प्रेरित करेंगे।

हमारा लक्ष्य प्रतियोगी परीक्षाओं की साधना में संलग्न विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाना है, ताकि आप अपने अभीष्ट स्वप्न को साकार कर सकें।

डॉ. महिया द्वारा लिखित पुस्तकें जो भारतवर्ष में ख्यात हैं —
१. हिंदी व्याकरणमाला
२. हिंदी व्याकरण प्रश्नमाला ३. हिंदी भाषा एवं साहित्य का अद्यतन इतिहास
४. भारतीय एवं पाश्चात्य काव्यशास्त्र
(साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं को आधार बनाकर लिखित कई अन्य पुस्तकें)
४. संस्कृत साहित्य एवं व्याकरण पर लिखित पुस्तकें।


✅Telegram: https://t.me/+rMam6s8uuF45MDFl
✅Whatsapp: https://wa.me/+918905340587