UP Tailor

नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम उमाशंकर सेन है और दोस्तों मैं इस चैनल के माध्यम से आप लोगों को सिलाई व कटिंग का कार्य सिखाऊंगा जैसे कि पैंट की कटिंग करना शर्ट की कटिंग करना व उसका सिलाई करना जितने भी सिलाई किया जाता है वह सब हम आप लोगों को इस चैनल के माध्यम से सिखाएंगे और आप लोगों को यह भी देखने को मिलेगा की शर्ट में डिजाइनिंग किस प्रकार किया जाता है जैसे कालर का डिजाइन पैंट का बैक पाकिट का डिजाइन और इसका सीलाई ,यह सभी आप लोगों को देखने को मिलेगा और यदि किसी भी प्रकार का आप लोगों को कटिंग में परेशानी आ रहा है तो हमें कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कीजिए हम उसका उत्तर आप लोगों को अवश्य देंगे