प्रकृति एक वरदान

मेरे प्यारे किसान मित्रों,
सभी किसान भाइयों को मेरा सादर प्रणाम।मेरी नज़र में किसान ही भगवान के बाद आता है,जो सबका पेट भरता है।लेकिन बड़े दुख की बात है वही किसान आज दर दर भटकने को मजबूर है।किसान भाइयों मैने ये चैनल पैसे कमाने के लिए नही बल्कि आप लोगों की आय को 4 गुना करने के लिए बनाया है।अतः पुनः आपसे विनम्र निवेदन है आप मेरे चैनल को suscribe कर दें ताकि सारी जानकारी आप तक पहुच सके।अगर मेरी वजह से 1000 किसान ही फायदा उठा पाए तो मैं अपने आप को धन्य समझूँगा।