Joseph Paul - HINDI BIBLE STUDY

Hindi Bible Study - हिंदी बाइबिल स्टडी - यह चैनल हिंदी भाषी मसीहियों को बाइबिल सिखाने के लिए बनाया गया है l इसका उद्दयेश है बाइबिल के गहरे सिध्दांतों को सीखने, समझने और उनका प्रचार करने में मसीहियों को प्रोत्साहित करना l किसी कारण वश अगर किसी मसीही को अपने चर्च (कलीसिया) में बाइबिल का सही ज्ञान नहीं मिल रहा है, तो यह चैनल उसकी मदद करेगा l आज की प्रचलित मसीहत में चर्चों (कलीसियाओं) में बहुत से ग़लत सिध्दांत (अन्यभाषा, पवित्र आत्मा, उध्दार, चंगाइयों इत्यादि को लेकर) सिखाये जाते हैं l इसलिए ये आवाश्यक है कि हर मसीही बाइबिल के सही सिध्दांतों को समझे ताकि उसकी आत्मिक उन्नत्ति हो सके और वह मसीह के लिए फलवंत हो l