Dhammwani

वर्तमान पूंजीवादी युग में जहां "धन" का महत्व सर्वोपरि है, व्यक्ति सब कुछ पाना चाहता है और पाकर भी उसके मन में और पाने की इच्छा, बढ़ती जाती है |
जहां व्यक्ति स्वयं को भूल गया है, जहां सोशल मीडिया लोगों की "मनोवृत्ति"(perception) का निर्माण कर रही है ऐसे युग में व्यक्तियों को "जागृत" होना बहुत ही आवश्यक है |
हमारे प्राचीन ग्रंथ और प्राचीन काल के जागृत महापुरुषों तथा वर्तमान समय में जो "स्व" को जान चुके लोग हैं, उनके अनुभव और ज्ञान को इस चैनल में वीडियो के माध्यम से संकलित करने का प्रयास किया गया है |
इस प्रयास में पहला कदम - अष्टावक्र के ज्ञान को ओशो ने किस प्रकार जाना और उसे लोगों को बताया, उसकी पूरी श्रृंखला इस चैनल पर प्रस्तुत की गई है |
वे लोग जो "अंधविश्वास" से हटकर "सत्य" को जैसा है वैसा ही जानना चाहते हैं और "स्व" को जागृत करना चाहते हैं |
वे इस चैनल से अवश्य जुड़े उनके आत्मज्ञान की यात्रा में शामिल होकर हमें अत्यंत प्रसन्नता होगी |
🙏 धन्यवाद🙏