शंखनाद

हम करें राष्ट्र आराधन
तन से मन से धन से
तन मन धन जीवन से
हम करें राष्ट्र आराधन

नमस्कार साथियों,

ये शंखनाद है भारत के उत्थान का और भारत की प्रगति की गूंज का. दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता वाले हमारे देश के वर्तमान विश्व में बढ़ते कदमों और उसके सामने मौजूद चुनौतियों से आपको अवगत कराएंगे. इसके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि रखते हुए विभिन्न खबरें और विश्लेषण देने की कोशिश होगी ताकि देश के राजनीतिक और सामजिक मुद्दों की बहुपक्षीय तस्वीर आपके सामने लाई जा सके.

एक पत्रकार के तौर पर मेरा करीब 14 सालों का अनुभव है. मैंने Amarujala, Hindustan, India News, News18, BBC जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कम करते हुए पत्रकारीय अनुभव पाया लेकिन ये भी देखा कि पेशेवर और अन्य वजहों से विचारधारा का ये संघर्ष समझौतों से भरा है. लेकिन, इन समझौतों से ऊपर उठते हुए जरूरत महसूस हुई मजबूती से आवाज उठाने की और इसलिए शंखनाद आज आपके सामने है. कृप्या इस प्रयास में सहयोग करें. हमसे जुड़ें और अपनी राय जरूर दें, ताकि हम उस पर अमल कर सकें.

धन्यवाद
कमलेश मठेनी
Kamlesh Matheni