Gopi Radhe Ki Rasoi(Kashi)

🙏 गोपी राधे की रसोई (काशी) 🙏

राधे राधे 🌸
श्री हरिवंश🙌🏻
गोपी राधे की रसोई (काशी) में आपका प्रेम-भरा स्वागत है।

यह चैनल केवल रेसिपी का नहीं,
यह भक्ति, प्रेम और वैष्णव भाव से सजी एक पावन यात्रा है।

यहाँ हम माँ-बेटी मिलकर बनाते हैं —
🍃 शुद्ध वैष्णव एवं सात्त्विक भोजन
🍲 श्री राधा-कृष्ण को अर्पित करने योग्य भोग
🌼 ब्रज के प्रेम से सराबोर पारंपरिक व्यंजन
🛕 काशी (बनारस) की सरलता, अपनापन और आध्यात्मिक रस

हमारी रसोई में
भोजन पकता नहीं — भोग बनता है।
हर रेसिपी के साथ जुड़ा होता है
🙏 नाम-स्मरण
🎶 भजन, कीर्तन, नाच-गान
💛 ब्रज का प्रेम और काशी की भक्ति

हमारा उद्देश्य है —
खाने को भक्ति बनाना,
और भक्ति को जीवन का स्वाद।

यदि आप
वैष्णव भोजन,
ब्रज का माधुर्य,
और काशी की आत्मा से जुड़ना चाहते हैं,
तो हमारे इस छोटे से प्रयास में साथ दें।

👉 चैनल को Subscribe करें
👉 अपनी कृपा और प्रेम बनाए रखें

राधे राधे 🌸
जय श्री राधे कृष्ण 🙏
हरि बोल 💛
हर हर महादेव 🙏