Sach Se Sakshatkar

मुरारी मिश्रा जी वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक हैं| विश्लेष्ण के क्षेत्र में आने से पहले मिश्रा जी राजनीति में सक्रिय थे| आप रायपुर जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति के पद पर भी रह चुके हैं| राजनीतिक क्षेत्रों में तथा जनहित के विभिन्न कार्यों हेतु इन्हें विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका हैं| शराबबंदी को लेकर मिश्रा जी ने विगत 13 वर्षों में 429 गाँव एवं 1335 से अधिक किलोमीटर की पदयात्रा की हैं| इस चैनल के माध्यम से मिश्रा जी आप सभी को छत्तीसगढ़ की 90 सीटों का राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी देंगे|